How to change facebook password Hindi
नमस्कार दोस्तों आज में आपको इस लेख के माध्यम से आपको बताने जा रहा हु की फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड कैसे change करते है means how to change facebook id pasword in hindi तो अब आपको इसके लिये कुछ step follw करने होंगें
1.सबसे पहले आपको अपना फेसबुक messanger open करना है। वहा पर आपको उपर दायें तरफ =तीन लाइन दिखेगी उस पर क्लिक कर देना है
2.उसके बाद आपको स्क्रॉल करके नीचे आना है आपको ये option दिखेगी Settings & Privacy तो इस पर क्लिक कर देना है।
3.उसके बाद फिर नया पेज खुलेगा अब फिर से settings पर क्लिक करना है
4.उसके बाद आपको नीचे scroll करना है और security and Login पर क्लिक कर देना है।
6.उसके बाद फिर एक नया पेज खुलेगा आपको फिर स्क्रॉल करना है और नीचे एक option दिखेगा Change Password तो इस पर क्लिक कर देना है।
7.उसके बाद ये पेज खुलेगा यहां आपको अपना current पासवर्ड डालना है जिससे अपने लॉगिन किया हुआ ह अभी उसके बाद आपको न्यू पासवर्ड बनाना है दूसरी लाइन में तीसरी लाइन में न्यूज पासवर्ड जो अभी न्यू बनाया हे उसे री type करना है दुबारा से।
8.उसके बाद आपको ये पेज आयेगा अब आप चाहे तोतो फर्स्ट ऑप्शन choose कर डिवाइस को review कर लॉगआउट हो जाना है या फिर सेकंड ऑप्शन choose कर लॉगिन रिहना है तो अब आपका फेसबुक अकाउंट password बदला चुका है।