Instagram Account kaise delete kare

दोस्तों आज मैं आपको बताने जा रहा हूं की instagram अकाउंट को parmanent कैसे डिलीट करें यानी  instagram Account kaise delete kare तो फ्रेंड्स आपको कुछ steps follw करने होंगे तभी आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को हमेशा के लिए delet कर पाएंगे।
how to delete instagram account permanently,instagram account delete kaise kare permanently,
Instagram deletion process Full 2021



 1. सबसे पहले आपको अपना instagram ओपन करना है अगर लॉगिन नही किया है तो लॉगिन कर लीजिए अब आपको ये पेज दिखाई देगा फिर आपको अपनी profile icon पर click कर देना है ।

Instagram profile icons click


2.उसके बाद आपके सामने ये पेज खुलेगा अब आपको ऊपर दाएं तरफ तीन लाइन दिखेंगी तो आपको इन तीन लाइन पर क्लिक कर देना है।
Instagram click three line


3.उसके बाद ये पेज आयेगा तो आपको अब नीचे settings का option show होगा तो आपको इस पर click कर देना है
Instagram click settings


4.उसके बाद ये पेज आयेगा तो अब आपको help वाले option पर क्लिक करना होगा
Instagram click help option


5.फिर इसके बाद आपको help center वाले option पर क्लिक कर देना है
Instagram click help center option

5.जैसे ही आप help center पर क्लिक करेंगे आपके फोन के ब्राउजर दिखाई देंगे जैसे chrom तो आपको chrome ब्राउजर पर tab करना है 
Open browser chrome for instagram deletion


6.उसके बाद ये पेज खुलेगा तो अब आपको manage your account पर क्लिक कर देना है
Instagram click manange your account

7.अब आपको सर्च करना है How to delet जैसे ही आप लिखोगे तो ये option आयेंगे how do I Delet my instagram account तो इस ऑप्शन को select कर लेना है जैसे की आप फोटो में देख सकते है
How do delete my Instagram Account


8.फिर आपको ये पेज दिखाई देगा आप चाहे तो temperory disable भी कर सकते है नही तो आप नीचे स्क्रॉल करें तो आपको ये option दिखेगा नीले कलर में Delet your Account इस पर tab कर देना है
Delete your Instagram Account

9.अब आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन करना होगा तो ये पेज खुलेगा यहां फोन नबर और पासवर्ड डालके लॉगिन कर लेना 
Instagram login for account deletion


10.फिर ये पेज आयेगा save your login info? तो आपको Not now पर क्लिक कर देना है
Instagram not now

11.next स्टेप में ये पेज खुलेगा  पूछेगा why do you want to delet your name? तो कोई भी एक रीजन select कर लेना है
Delete your account Instagram

12.फिर re enter pasword करना होगा फिर स्क्रॉल कर लेना है और delet usernameआपका से नाम) लिखा आयेगा अभी मेरा आ रहा है जैसे ही आप क्लिक करेंगे ये पॉपअप खुलेगा तो अब ok पर क्लिक कर देना है
Click your username delete Instagram


Popup for Instagram Account deletion

id



13. तो अब आपको ये next पेज पर लेके जायेगा यहां आपको बता दिया जायेगा की आपका अकाउंएकट कब डिलीट होगा और है जब तक अकाउंट डिलीट नही हो जाता तब तक लॉगिन नही करना हैं। तो फिर आपको Delet your user name पर क्लिक कर देनाहै
Delete Instagram Account click user name

14.तो अब ये पेज खुलेगा यानी आपका इंस्टाग्राम अकाउंट हमेशा के लिए अब हटा दिया जाएगा लेकिन
आपको एक date दे दी जाएगी उस पहले आपको लॉगिन नही करना है
Your account will be deleted Instagram


Solved queries:-
how to delete instagram account permanently,instagram account delete kaise kare permanently,इंस्टाग्राम account delete, इंस्टाग्राम आईडी कैसा हटाए , Instagram account kaise delete kare
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url